Stock Market: चीन और हांगकांग के बाजार में सोमवार, 11 जुलाई को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चीन का CSI 300 इंडेक्स 1.7% गिरा जबकि हैंग सेंग में 660 अंक या 3 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, SZSE Component 250 अंक गिरा है. चीन और हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट गेमिंग शेयरों में कमजोरी आने से आई है. दरअसल, जुलाई में मकाउ में 2020 के बाद सबसे अधिक कोविड-19 के मामले  दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामले के चलते यहां दो साल में पहली बार सभी कैसीनो बंद कर दिए गए हैं. कैसीनो बंद होने से गेमिंग इंडस्ट्री को झटका लगा है. गेमिंग शेयरों में गिरावट का असर चीन और हांगकांग के बाजार पर पड़ा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 महीने बाद गेमिंग स्टॉक्स में सबसे बड़ी गिरावट

चीन और हांगकांग के बाजार में 2 महीने बाद गेमिंग स्टॉक्स में सबसे बड़ी गिरावट आई है. कैसीनो, गेमिंग, एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9-10% की गिरावट दर्ज की गई. चीन में कोविड-19 के मामले फिर बढ़ें हैं. चीन में BA.5 कोविड वैरिएंट के आने से देश भर में लॉकडाउन का खतरा बढ़ा है.

शंघाई में मई के बाद से सबसे अधिक 69 नए मामले दर्ज किए गए. शंघाई में BA.5 वैरिएंट का पहला मामला मिला है. चीन ने 352 नए मामले सामने आए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

दो साल में पहली बार सभी कैसीनो बंद

मकाउ में जुलाई में कोविड -19 मामले 2020 के बाद से सबसे अधिक दर्ज किए गए. दो साल में पहली बार सभी कैसीनो बंद किए गए हैं. आखिरी बार कैसीनो फरवरी 2020 में 15 दिनों के लिए बंद किए गए थे. 30 से अधिक कैसीनो एक हफ्ते के लिए बंद किए गए.

80 फीसदी आय कैसीनो से 

शहर भर में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग का छठा दौर आयोजित करने की योजना है. गेमिंग स्टॉक्स में तीसरी तिमाही के अंत तक या चौथी तिमाही के दौरान कोई भी रिकवरी संभव नहीं है. मकाउ सरकार की 80 फीसदी आय कैसीनो से आती है.