चुनाव खत्म, जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ना फिर से शुरू हो गया है. पेट्रोल-डीजल के मामले में शायद ऐसा ही कुछ होता है. चुनाव से पहले लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की जा रही थी. लेकिन, चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ना शुरू हो गए. दो महीने बाद ऐसा हुआ है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल पर 9 पैसे की बढ़ोतरी की गई. हालांकि, डीजल की कीमतों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव खत्म होते ही दिल्ली में गुरूवार को पेट्रोल का दाम 70.29 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं, डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद कीमतें बढ़नी शुरू हुई हैं.

चार महानगरों में पेट्रोल के दाम

शहर दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली 70.29 रुपए
मुंबई 75.91 रुपए
कोलकाता 72.38 रुपए
चेन्नई 72.72 रुपए

चार महानगरों में डीजल के दाम

शहर दाम (प्रति लीटर)
दिल्ली 64.66 रुपए
मुंबई 67.66 रुपए
कोलकाता 66.39 रुपए
चेन्नई 68.65 रुपए

आपके शहर का क्या है भाव, ऐसे पता करें

चार महानगरों के अलावा अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं. यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.

क्यों बढ़ सकती हैं कीमतें

गौरतलब है कि पिछले दिनों सऊदी अरब और रुस सहित कई तेल उत्पादक देशों के बीच तेल उत्पादन में कुल 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती की सहमति बनी है. कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 12 लाख बैरल तक होने वाली कमी 1 जनवरी से छह महीने के लिए लागू होगी. ऐसे में एक बार फिर से तेल की कीमतों के बढ़ने की आाशंका जताई जा रही है.