Petrol की कीमत में आज भारी बढ़ोतरी, डीजल स्थिर, जानिये आज क्या है दाम
Petrol : पिछले तीन दिनों का हाल देखें तो देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिनों में पेट्रोल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है.
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल में हिचकोले का सिलसिला जारी है. पेट्रोल के दाम में आज यानी रविवार को बड़ी तेजी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 73 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है. कुल मिलाकर लगातार तीसरे दिन भी पेट्रोल महंगा हुआ है. हालांकि डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पिछले तीन दिनों का हाल देखें तो देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिनों में पेट्रोल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.05 रुपये, 75.76 रुपये, 78.72 रुपये और 75.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पहले के लेवल पर क्रमश: 65.91 रुपये, 68.32 रुपये, 69.13 रुपये और 69.67 रुपये प्रति लीटर स्थिर रहे.
पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में शनिवार को बढ़ोतरी हुई थी. इस दिन दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़ गए थे. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में उथल-पुथल जारी है. बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके कारण पांच सप्ताह से ज्यादा समय के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के जनवरी अनुबंध इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर पिछले सत्र में शुक्रवार को 62.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जबकि पिछले महीने 9 अक्टूबर को 58.32 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. इस प्रकार बीते एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव चार डॉलर 4.19 डॉलर प्रति बैरल बढ़ा है.