New Stock Listing: ऑनलाइन ऑटो क्‍लासिफाइड प्‍लेटफॉर्म कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में बेहद कमजोर लिस्टिंग हुई है. CarTrade Tech ने IPO के लिए शेयर की कीमत 1618 रुपये तय की थी, जबकि यह BSE पर 1600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. यानी प्रति शेयर 18 रुपये कमजोर होकर. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और कमजोर होकर 1547 रुपये पर आ गया है. यानी इश्यू प्राइस से 71 रुपये की कमजोरी है. सवाल उठता है कि कमजोर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. क्या शेयर बेच देना चाहिए या लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चाहिए. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस पर अपनी राय दी है. जानते हैं कि CarTrade Tech की लिस्टिंग के बाद क्या स्ट्रैटेजी बनाएं.

क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि अगर आप आपका नजरिया लंबी अवधि का है तो CarTrade Tech का स्टॉक होल्ड कर रखें. कंपनी का बिजनेस नए जमाने का है और ऐसे मॉडल बाजार को पसंद आ रहे हैं. शेयर में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. सबसे खास बात है कि इस स्पेस में यह अकेली कंपनी है जो मुनाफा कमा रही है. कंपनी के पास कैश की कमी नहीं है. वहीं अगर शॉर्ट टर्म निवेशक हैं तो स्टॉप लॉस लगाकर चलें. उनका कहना है कि कंपनी के साथ निगेटिव यह है कि एंट्री बैरियर न होने से प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है. वहीं मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकल रहे हैं.

कंपनी का क्या है करोबार

CarTrade प्‍लेटफॉर्म के जरिए कंस्‍टमर्स पुरानी या नई कार खरीद और बेच सकते हैं. कारट्रेड के पास एक मल्‍टीचैनल ऑटो प्‍लेटफॉर्म है, जिसमें सभी तरह की व्‍हीकल और वैल्‍यू एडेड सर्विसेस शामिल हैं. इस प्‍लेटाफॉर्म में CarWale, CarTrade, Shriram Automall, BikeWale, CarTrade Exchange, Adroit Auto और AutoBiz शामिल हैं. इनके जरिए हर महीने 3.2 करोड़ कंज्यूमर कंपनी के प्लेटफॉर्म पर विजिट करते हैं.

IPO के बारे में

यह IPO पूरी तरीके से ऑफर फॉर सेल पर आधारित था. ओएफएस में 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री हुई है. IPO के जरिए CMDB II, Highdell Investment Ltd, Macritchie Investments Pte Ltd और Springfield Venture International द्वारा अपनी हिस्सेदारी घटाई गई है. IPO को ओवरआल 20 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्सन मिला था. इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था. 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए और 35 फीसदी हिस्सा NII के लिए रिजर्व था.