Canara Bank Share Price: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने लॉन्‍ग टर्म इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए है. बॉन्‍ड का सालाना कूपन रेट 7.54 फीसदी है. PSU बैंक की ओर से फंड जुटाने का असर गुरुवार (28 सितंबर) को स्‍टॉक्‍स पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. यह PSU स्‍टॉक बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 

Canara Bank: AAA/Stable रेटेड है बॉन्‍ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केनरा बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि, बैंक ने अपने पहले लॉन्‍ग टर्म इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्‍ड जारी कर 7.54 फीसदी सालाना की कूपन रेट पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कूपन रेट का मतलब ब्‍याज दर से है. इसका मतलब कि जिस दर पर बॉन्ड निवेशक को ब्याज भुगतान किया जाता है. उसे आमतौर पर कूपन रेट कहा जाता है.  

बैंक की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, ''इश्‍यू को 14,180 करोड़ रुपये से  ज्‍यादा की बोलियों के साथ इसको निवेशकों से जबरदस्त रिस्‍पांस मिला. 1,000 करोड़ रुपये के इश्‍यू प्राइस के साथ इसमें 4,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्‍शन शामिल है.'' केयर रेटिंग्स लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड ने बैंक के लॉन्‍ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड को ‘AAA/Stable’ रेटिंग दी है. 

Canara Bank: शेयर में तगड़ा उछाल

केनरा बैंक के स्‍टॉक में गुरुवार (28 सितंबर) को शुरुआती कारोबार में तगड़ा उछाल देखने को मिला. स्‍टॉक में 375.95 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ. 27 सितंबर 2023 को केनरा बैंक 374.15 पर बंद हुआ था. दोपहर 12:30 बजे तक कारोबार में स्‍टॉक ने 383.35 का हाई और 373.50 लो दिखाया है.

PSU बैंक की बीते एक साल की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर में अच्‍छी तेजी आई है. बीते एक साल में अब तक केनरा बैंक शेयर का रिटर्न 80 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. वहीं, 2023 में अब तक शेयर करीब 14 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें