कैडिला, ब्रिटानिया और दूसरे शेयरों में कहां बनेगा पैसा! निवेशकों का होगा फायदा
Stock Market: ब्रिटानिया पर तीन ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है. सीएलएसए ने अंडर परफॉर्मर की रेटिंग दी है. टार्गेट 2665 का यहां पर रखें. सिटी ने इस शेयर के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
शेयर बाजार में इस हफ्ते आज कारोबार का पहला दिन है. आज महानगर गैस, कैडिला, ब्रिटानिया और अन्य सेक्टर के शेयरों के लिए खास
दिन है. आज इन शेयरों के लिए ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट आई है. महानगर गैस की बात करते हैं. सीएलएसए की रिपोर्ट आई है. इनका मानना है कि कंपनी के वॉल्यूम कमजोर रहे हैं, लेकिन मार्जिन अच्छे हैं. इसके अलावा घरेलू गैस कीमतों में कमी से आने वाले दिनों में मार्जिन और बढ़ेंगे. सीएलएसए का मानना है कि यहां खरीदारी करके चलें. टार्गेट 1275 का लेकर चल रहे हैं. इसी तरह कैडिला पर सीएलएसए ने खरीदारी की सलाह दी है और टार्गेट भी 250 से बढ़ाकर 285 कर दिया है. कैडिला के लिए एचएसबीसी का मानना है कि तिमाही आधार पर अमेरिका में ग्रोथ 23 प्रतिशत घट सकती है. इन्होंने इसके लिए होल्ड की रेटिंग दी है. टार्गेट 260 का लेकर चल रहे हैं.
श्रीसीमेंट्स पर सीएलएसए की रिपोर्ट आई है. ये वॉल्यूम में कमजोरी जारी रहने की आशंका जता रहे हैं. अंडर परफॉर्म की रेटिंग दे रही है. 20800 का टार्गेट यहां पर रखकर आपको चलना है. इसके अलावा शोभा पर सीएलएसए की रिपोर्ट आई है. इनका मानना है कि घरों की मांग आगे बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी भी नए कदम उठाने में आगे रही है. इन वजहों से सीएलएसए का मानना है आप शोभा पर खरीदारी कर चल सकते हैं. यहां पर 645 का टार्गेट है.
ब्रिटानिया पर तीन ब्रोकरेज रिपोर्ट आई है. सीएलएसए ने अंडर परफॉर्मर की रेटिंग दी है. टार्गेट 2665 का यहां पर रखें. सिटी ने इस शेयर के लिए खरीदारी की सलाह दी है. सिटी का मानना है कि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. वॉल्यूम ग्रोथ ये पांच से सात प्रतिशत का मानकर चल रहे हैं. इस वजह से ये यहां खरीदारी की राय दे रहे हैं. सिटी ने टार्गेट को 3250 से घटाकर 3000 कर दिया है. साथ ही जेपी मॉर्गन का मानना है कि यहां पर ओवरवेट रेटिंग रखें. टार्गेट 3200 से घटाकर 3000 मानकर चल रहे हैं. इन्हें मांग में कमी रहने की आशंका है.
हिंडाल्को पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेटिंग की रेटिंग दी है. टार्गेट 320 से घटाकर 270 कर दिया है. नतीजों पर दबाव की आशंका थी और मजबूत बैलेंस शीट का फायदा भी कंपनी को मिलता हुआ दिख सकता है. बीएचईएल पर जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट है. इन्होंने न्यूट्रल रेटिंग दी है. टार्गेट को 70 से घटाकर 60 कर दिया है. हेक्सावेयर पर नोमुरा की रिपोर्ट आई है. मार्जिन अनुमान से अच्छी रहने की उम्मीद है. न्यूट्रल रेटिंग है. टार्गेट 340 से बढ़ाकर 355 कर दिया है. टाटा मोटर्स पर मॉर्गन स्टेनली ने बिकवाली की राय है. इक्वल वेट रेटिंग यहां पर दी है. इसके लिए टार्गेट 192 का है.