नतीजों के बाद DLF, Dr Lal Path Labs, Bajaj Electricals के स्टॉक्स में क्या करें? खरीदें या बेचें
BUY, SELL or HOLD: नतीजों के बाद ब्रोकरेज कुछ स्टॉक में खरीदारी और कुछ में बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने डॉ. लाल पैथ पर बिकवाली की राय दी है.
BUY, SELL or HOLD: ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली है. इस बीच कई कंपनियों के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजे आए हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज कुछ स्टॉक में खरीदारी और कुछ में बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने डॉ. लाल पैथ पर बिकवाली की राय दी है. जबकि, UBS की राय DLF पर खरीदारी की है. आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने किन शेयरों में खरीदारी और कहां बिकवाली की राय दी है.
Dr. Lal Path Labs
CLSA ने डॉ. लाल पैथ लैब्स पर बिकवाली की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2100 रुपये का है. ब्रोकरेज का कहना है कि बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते रिस्क-रिवॉर्ड अनफेवरेबल है. कोर बिजनेस में ग्रोथ सुस्त है. जबकि, ग्लोबल ब्रोकरेज ने Citi ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 3460 रुपये रख है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की शेयर पर 'इक्वलवेट' की राय है. टारगेट प्राइस 3015 से घटाकर 2383 कर दिया है.
DLF
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने DLF पर खरीदारी की राय है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY22 परफॉर्मेंस मजबूत रही है. मजबूत बैलेंस शीट के चलते कंपनी अपने सेक्टर में मजबूत पोजिशन में है. वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 470 रुपये रखा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Bajaj Electricals
मॉर्गन स्टैनली ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 1223 रुपये से घटाकर 1050 रुपये कर दिया है. वहीं, ICICI सिक्युरिटीज ने शेयर पर ADD की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 1160 रुपये से घटाकर 1035 रुपये कर दिया है.
Larsen & Toubro
लॉर्सन एंड टुब्रो पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2412 रुपये से घटाकर 1995 रुपये कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)