BUY, SELL or HOLD: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग्‍स सीजन में कई कंपनियों  के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखा गया है. ऐसे में उन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में नए सिरे से  स्‍ट्रैटजी बनाने की जरूरत है. कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कई शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, कुछ स्‍टॉक्‍स में बिकवाली की रेटिंग है. मॉर्गन स्‍टैनली ने ब्रिटानिया पर 'इक्‍वलवेट' की रेटिंग दी है. जबकि, जेफरीज की गोदरेज प्रॉपर्टीज पर खरीदारी की सलाह है. जानते हैं, निवेशकों को किन शेयरों में बाय, सेल या होल्‍ड करना है.

Britannia

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने ब्रिटानिया पर 'इक्‍वलवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3213 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्‍स अनुमान से थोड़े बेहतर हैं. नियर टर्म में महंगाई का दबाव कंपनी की मार्जिन्‍स और वॉल्‍यूम ग्रोथ पर दिखाई दे सकता है. 

ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी ने ब्रिटानिया पर 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3400 रुपये रखा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का कहना है कि 4Q एबिटडा अनुमान से बेहतर रहा है. कॉस्‍ट कंट्रोल का सपोर्ट मिला है. वॉल्‍यूम ग्रोथ 5 फीसदी रही है. कंपनी आगे प्राइस हाइक कर सकती है. 

Godrej Properties

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ग्रोदरेज प्रॉपर्टीज पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है. कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं. प्री-सेल्‍स, कैश कलेक्‍शन दमदार रहा है. कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है. मैनेजमेंट 10,000 करोड़ से ज्‍यादा का प्री-सेल्‍स लक्ष्‍य रखा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

JSW Energy  

CITI ने JSW एनर्जी पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. कंपनी का टारगेट प्राइस 206 रुपये रखा है. ब्रोकेरज का कहना है कि हायर फ्यूल कॉस्‍ट के चलते कंपनी का एबिटडा फ्लैट रहा है. अप्रैल मर्चेंट सेल्‍स मजबूत रही है.

Alembic Pharma

जेफरीज ने एलेम्बिक फार्मा पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 677 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 का आउटलुक चैलेंजिग हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)