Buy, Sell or Hold: दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल है. इसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. बाजार की इस उठापटक के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट और दमदार ग्रो‍थ आउटलुक के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ बैंक स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Power, Sun Pharma, SBI Cards, Dabur India और Honeywell Auto शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tata Power 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Tata Power पर Underperform की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 244 से घटाकर 175 रुपये कर दिया है. 24 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 208 रुपये पर बंद हुआ था.

Sun Pharma

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Sun Pharma पर Overweight की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1032 रुपये दिया है. 24 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 825 रुपये पर बंद हुआ था.

SBI Cards

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने SBI Cards पर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है. 24 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 760 रुपये पर बंद हुआ था.

Dabur India

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Dabur India की रेटिंग होल्‍ड से अपग्रेड कर 'बाय' कर दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 590 रुपये रखा है. 24 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 510 रुपये पर बंद हुआ था.

Honeywell Auto

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Honeywell Auto पर Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि प्रति शेयर टारगेट प्राइस 49385 रुपये से घटाकर 39827 रुपये कर दिया है. 24 जून 2022 को स्‍टॉक का भाव 33819 रुपये पर बंद हुआ था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)