Buy, Sell or Hold: श्री सीमेंट, डालमिया भारत, मारुति, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी? शेयर खरीदें या बेचें
Buy, Sell or Hold: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Shree Cement, Dalmia Bharat, Maruti, Bajaj Auto, Eicher Motors और Apollo Hospitals शामिल हैं.
Buy, Sell or Hold: दुनियाभर के बाजारों में भारी उठापटक का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट और बेहतर ग्रोथ आउटलुक के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Shree Cement, Dalmia Bharat, Maruti, Bajaj Auto, Eicher Motors और Apollo Hospitals शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Shree Cement
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Shree Cement पर Underweight की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 17,330 रुपये कर दिया है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 19,292 रुपये पर बंद हुआ था.
Dalmia Bharat
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Dalmia Bharat की Overweight की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1915 रुपये से घटाकर 1680 रुपये कर दिया है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1318 रुपये पर बंद हुआ था.
Maruti
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने Maruti पर Outperform रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10103 रुपये कर दिया है. Macquarie ने Maruti पर Outperform की राय दी है. टारगेट 9110 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 8443 रुपये पर बंद हुआ था.
Bajaj Auto
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने Bajaj Auto पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4030 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 3680 रुपये पर बंद हुआ था.
Eicher Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने Eicher Motors पर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3160 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 2796 रुपये पर बंद हुआ था.
Apollo Hospitals
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने Apollo Hospitals पर Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4350 रुपये रखा है. 4 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 3770 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)