Stocks to Buy: महंगाई और ब्‍याज दरों पर यूएस फेड के बयान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है. घरेलू शेयर बाजारों में भी सोमवार को कारोबार की शुरुआत करीब 2 फीसदी गिरावट के साथ हुई. ग्‍लोबल फैक्‍टर्स का भी असर भारतीय शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में TCS, Tata Power, NTPC, Power Grid, Wipro, Infosys और Maruti Suzuki शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Maruti Suzuki

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Maruti Suzuki पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 9839 रुपये कर दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 8721 रुपये पर बंद हुआ था.

Wipro

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने Wipro पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 385 किया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 417 रुपये पर बंद हुआ था. 

Infosys

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने Infosys पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1725 रुपये दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 1522 रुपये पर बंद हुआ था. 

TCS

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने TCS पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3015 रुपये दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 3222 रुपये पर बंद हुआ था. 

NTPC  

ग्‍लोबल ब्रोकरेज HSBC ने NTPC पर Buy की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 190 रुपये दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 163 रुपये पर बंद हुआ था.  

Tata Power 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज HSBC ने Tata Power पर Reduce की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 195 रुपये दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 235 रुपये पर बंद हुआ था. 

Power Grid

ग्‍लोबल ब्रोकरेज HSBC ने Power Grid पर Hold की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये दिया है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 230 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)