Stocks to Buy: बाजार में निचले स्‍तरों से आई रिकवरी के बाद एक फिर दबाव देखा जा रहा है. ग्‍लोबल फैक्‍टर्स का भी असर भारतीय शेयर बाजारों पर पड़ रहा है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Power, PI Industries, Jubilant Foodworks, Indian Oil और ICICI Lombard General Insurance शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Tata Power

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Tata Power पर Sell की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 212 रुपये कर दिया है. Edelweiss Sdcurities ने स्‍टॉक पर HOLD की राय दी है. टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है. 24 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 230 रुपये पर बंद हुआ था.

PI Industries

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने PI Industries पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3820 किया है. 24 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 3384 रुपये पर बंद हुआ था.

Jubilant Foodworks

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने Jubilant Foodworks पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 से बढ़ाकर 680 रुपये दिया है. 24 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 579 रुपये पर बंद हुआ था.

Indian Oil Corp

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Indian Oil Corp पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 106 रुपये दिया है. 24 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 70.55 रुपये पर बंद हुआ था.

ICICI Lombard General Insurance 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने ICICI Lombard General Insurance पर Outperform की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1430 रुपये दिया है. 24 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 1244 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)