Paytm, Delhivery समेत इन 5 स्टॉक्स पर क्या है अगला टारगेट? जानें ग्लोबल ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ स्टॉक्स के टारगेट में भी बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Paytm, Delhivery, Astral, Can Fin Homes और Nazara Tech शामिल हैं.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 59,723 के स्तर पर खुला. निफ्टी 176 अंकों की उछाल के साथ 17800 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. IT, मेटल, बैंकिंग समेत सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ स्टॉक्स के टारगेट में भी बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Paytm, Delhivery, Astral, Can Fin Homes और Nazara Tech शामिल हैं.
Paytm
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Paytm पर Underperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 450 रुपये दिया है. 19 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 707 रुपये पर बंद हुआ था.
Delhivery
ग्लोबल ब्रोकरेज BoFA ने Delhivery पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये दिया है. 19 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 576 रुपये पर बंद हुआ था.
Astral
ग्लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Astral पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2187 रुपये दिया है. 19 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 2375 रुपये पर बंद हुआ था.
Can Fin Homes
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Can Fin Homes पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 730 रुपये दिया है. 19 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 590 रुपये पर बंद हुआ था.
Nazara Tech
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Nazara Tech पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 780 रुपये से बढ़ाकर 860 रुपये किया है. 19 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 750 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)