Stocks to Buy: दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल गिरावट देखी जा रही है. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को तगड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू बाजारों में रिकवरी देखने को मिल रही है. इस बीच, बिजनेस ट्रिगर्स और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Eicher Motors, JSW Steel, SBI Cards, Cholamandalam Investment और Adani Ports शामिल हैं.

Eicher Motors

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज BOfA ने Eicher Motors पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये कर दिया है. 29 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 3292 रुपये पर बंद हुआ था.

JSW Steel

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने JSW Steel पर Reduce की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 548 किया है. 29 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 650 रुपये पर बंद हुआ था.

SBI Cards & Payment Services

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने SBI Cards & Payment Services पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1260 रुपये दिया है. 29 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 895 रुपये पर बंद हुआ था. 

Cholamandalam Investment and Finance

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Cholamandalam Investment and Finance पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है. 29 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 787 रुपये पर बंद हुआ था.

Adani Ports  

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Adani Ports पर Buy की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1025 रुपये दिया है. 29 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 836 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)