Cipla, Sun Pharma समेत इन 5 फार्मा शेयरों में कैसे बनेगा मुनाफा? चेक करें ग्लोबल ब्रोकरेज की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकेरज हाउस क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने फार्मा शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में Cipla, Sun Pharma, Dr Reddy’s Lab, Apollo Hospitals और Lupin शामिल हैं.
Stocks to Buy: फेडरल रिजर्व के फैसले से ग्लोबल मार्केट में गिरावट बनी हुई है. ग्लोबल बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखा गया. निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में रहा. हालांकि, इंडेक्स के 20 में से कई शेयर हरे निशान में रहे. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकेरज हाउस क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने फार्मा शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में Cipla, Sun Pharma, Dr Reddy’s Lab, Apollo Hospitals और Lupin शामिल हैं.
Cipla
ग्लोबल ब्रोकरेज ने Cipla पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये दिया है. 23 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 1068 रुपये पर बंद हुआ था.
Sun Pharma
ब्रोकरेज हाउस ने Sun Pharma पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 880 रुपये कर दिया है. 23 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 921 रुपये पर बंद हुआ था.
Dr Reddy’s Laboratories
ब्रोकरेज ने Dr Reddy’s Laboratories पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4050 रुपये दिया है. 23 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 4139 रुपये पर बंद हुआ था.
Apollo Hospitals
ग्लोबल ब्रोकरेज ने Apollo Hospitals पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4960 रुपये कर दिया है. 23 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 4418 रुपये पर बंद हुआ था.
Lupin
ग्लोबल ब्रोकरेज ने Lupin पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये किया है. 23 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 648 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)