Aurobindo Pharma, Glenmark, Apollo Hospitals, CIPLA, Lupin पर ब्रोकरेज की राय; खरीदें, बेचें या होल्ड करें
BUY, SELL or HOLD: HSBC और Credit Suisse ने फार्मा सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है. कुछ स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है.
BUY, SELL or HOLD: ग्लोबल संकेतों ओर घरेलू फैक्टर्स के चलते घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्स सीजन में नतीजों और कॉरपोरेट डेवपलमेंट्स के चलते कुछ स्टॉक्स ग्लोबल ब्रोकरेज की रडार पर आए हैं. HSBC और Credit Suisse ने फार्मा सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है. कुछ स्टॉक्स पर टारगेट प्राइस भी घटाया है. दोनों ब्रोकरेज ने जिन स्टॉक्स पर अपनी रिपोर्ट दी है उनमें Glenmark Pharma, Apollo Hospitals, CIPLA, Aurobindo Pharma और Lupin हैं.
Aurobindo Pharma
क्रेडिट सुईस ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 855 रुपये से घटाकर 790 प्रति शेयर कर दिया है.
Apollo Hospitals
अपोलो हॉस्पिटल्स पर क्रेडिट सुईस ने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4350 रुपये रखा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
CIPLA
सिप्ला पर क्रेडिट सुईस ने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है.
Lupin
ल्यूपिन पर क्रेडिट सुईस ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. स्टॉक पर टारगेट 700 रुपये प्रति शेयर का है.
Glenmark Pharma
ग्लेनमार्क फार्मा पर HSBC की 'होल्ड' की रेटिंग है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 535 रुपये से घटाकर 455 रुपये कर दिया है.
(डिस्कलेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)