Buy, Sell or Hold: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते निचले स्‍तरों से रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि, ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्‍स सीजन के साथ-साथ इंडस्‍ट्री और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और कुछ शेयरों के टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Canara Bank, ultratech cement, Atul, Can Fin Homes और Sharda Cropchem शामिल हैं.

Canara Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Canara Bank पर Underweight रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 से घटाकर 230 रुपये कर दिया है. 25 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 225 रुपये पर बंद हुआ था.

Ultratech cement

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Edelweiss Securities ने Ultratech cement पर HOLD की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6,127 रुपये दिया है. 25 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 6383 रुपये पर बंद हुआ था. 

Sona BLW Precision Forgings

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Sona BLW पर HOLD की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 485 रुपये दिया है. 25 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 570 रुपये पर बंद हुआ था.

 

Can Fin Homes

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Sharekhan ने Can Fin Homes की Buy रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 670 रुपये दिया है. 25 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 551 रुपये पर बंद हुआ था.

Sharda Cropchem 

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने Sharda Cropchem पर Buy रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 958 रुपये किया है. 25 जुलाई 2022 को स्‍टॉक का भाव 564 रुपये पर बंद हुआ था.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)