मार्केट गुरु Anil Singhvi की राय, हर गिरावट पर खरीदें BPCL, मिलेगा बड़ा डिविडेंड
ट्रेजरी स्टॉक को बेचकर बीपीसीएल को जो इनकम होगी उसमें से वह अपने निवेशकों को (BPCL shareholders) अच्छा डिविडेंट दे सकती है.
BPCL ब्लॉक डील के तहत 15.89 करोड़ ट्रेजरी शेयर बेचेगी. ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. (Zeebiz Image)
BPCL ब्लॉक डील के तहत 15.89 करोड़ ट्रेजरी शेयर बेचेगी. ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. (Zeebiz Image)
BPCL share price: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटल अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) बीपीसीएल में खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि ब्लॉक डील के तहत कंपनी 15.89 करोड़ ट्रेजरी शेयर बेचेगी. ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इससे कंपनी ने करीब 7000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का टारगेट तय किया है.
मार्केट गुरु कहते हैं कि बीपीसीएल का स्टॉक खरीदने का यह सुनहरा मौका है. क्योंकि कंपनी के विनिवेश की प्रक्रिया फाइनल स्टेज में है और विनिवेश से पहले कंपनी इस ट्रेजरी शेयर बेचकर अपने निवेशकों को डिविडेंट दे सकती है. BPCL ब्लॉक डील जरिए अपने करीब 4 फीसदी ट्रेजरी शेयर 7 फीसदी डिस्काउंट के साथ 435 रुपए शेयर के भाव पर बेचेगी. इस ब्लॉकडील के लिए बीपीसीएल ने Citi Bank, Kotak और ICICI Securities को जिम्मेदारी दी है.
हर गिरावट पर खरीदें (Buy BPCL share)
निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे ब्लॉक डील में शेयर खरीदकर कुछ समय का इंतजार करें. डिविडेंट और विनिवेश का फायदा उठाएं. इस समय बीपीसीएल का शेयर 444 रुपये (BPCL share price) का आसपास ट्रेंड कर रहा है. ब्लॉक डील के तहत इसमें और गिरावट आ सकती है इसलिए हर गिरावट पर इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BPCL में मिलेगा बड़ा डिविडेंड !
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2021
हर गिरावट पर खरीदो BPCL...
आपके पास है BPCL का शेयर, तो जरूर देखें ये वीडियो...
अनिल सिंघवी- विनिवेश से पहले बड़ा डिविडेंड देगी कंपनी... आज शेयर में खरीदारी करने का Golden Chance... शेयर खरीद कर बैठ जाएं#EditorsTake #BPCL @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/HEXda9V92L
ट्रेजरी स्टॉक को बेचकर बीपीसीएल को जो इनकम होगी उसमें से वह अपने निवेशकों को (BPCL shareholders) अच्छा डिविडेंट दे सकती है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी रिफाइनरी कंपनी है. BPCL सरकार की विनिवेश सूचि में शामिल सबसे अहम कंपनियों में एक है.
क्या होता है ट्रेजरी शेयर (What Is Treasury Stock)
किसी कंपनी के पास खुद के अपने शेयर होते हैं उन्हें ट्रेजरी शेयर कहते हैं. बीपीसीएल के पास बीपीसीएल के ही शेयर हैं. 2013 में हुए Kochi Refinery के साथ मर्जर के बाद BPCL के करीब 9 फीसदी इक्विटी शेयरों को ट्रेजरी शेयर (treasury shares) में बदल दिया गया था.
03:33 PM IST