Stock Market: जानें अनिल सिंघवी ने क्यों दी आज अदानी एंटरप्राइजेज में खरीदारी की सलाह
Stock Market: इस शेयर में बड़ी तेजी की जगह बनती दिख रही है. स्टॉक तीन दिनों से निवेशकों को मायूसी देने के बाद अब खुशी के मौके देने की तैयारी में है. स्टॉप लॉस आज के लो का 158.65 रुपये पर रहेगा. आज 158 के स्टॉप लॉस पर आप आज इस शेयर की खरीदारी कर सकते हैं.
शेयर बाजार में हर रोज कुछ ऐसे खास शेयर होते हैं जिनपर समझदारी से फैसला लेना होता है. आज एक ऐसा ही शेयर है अदानी एंटरप्राइजेज. इस शेयर को लेकर ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने खरीदारी की सलाह दी है. यह शेयर 160-161.50 की रेंज में आज ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इसके 158-159 पर टिकने का इंतजार कर रहा था. उनका कहना है कि 165 से 170 के टार्गेट के लिए इस शेयर की खरीदारी आप कर सकते हैं.
इस शेयर में बड़ी तेजी की जगह बनती दिख रही है. स्टॉक तीन दिनों से निवेशकों को मायूसी देने के बाद अब खुशी के मौके देने की तैयारी में है. स्टॉप लॉस आज के लो के 158.65 रुपये पर रहेगा. आज 158 के स्टॉप लॉस पर आप आज इस शेयर की खरीदारी कर सकते हैं.
इसके अलावा अदानी एंटरप्राइजेज पर नजर रखें. अदानी एंटरप्राइजेज पिछले तीन दिनों से जैसे-तैसे 155 को पार करता था. आज इस शेयर के अन्दर बड़ा मूव देखने को मिल रहा है. इसका फायदा आपको मिल सकता है.