60 रुपए में शेयर खरीदने का आ रहा है मौका, इस तारीख से खुलेगा IPO
Share Market में एक और IPO हिट करने वाला है. रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग (Burger King IPO) का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा.
![60 रुपए में शेयर खरीदने का आ रहा है मौका, इस तारीख से खुलेगा IPO](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/11/29/45616-stock-market1.jpg)
इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. (Reuters)
Share Market में एक और IPO हिट करने वाला है. रेस्टोरेंट श्रृंखला बर्गर किंग (Burger King IPO) का आईपीओ दो दिसंबर को पूंजी बाजार में आएगा और कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के तहत शेयरों की बोली लगाने के लिए कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी ने निवेश जुटाने के लिए कहा कि प्रस्तावित IPO के तहत अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
6 crore share sale
कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक इकाई QSR एशिया 6 करोड़ शेयर तक बेचेगी, जो करीब 360 करोड़ रुपये मूल्य के होंगे. कंपनी ने IPO से पूर्व नियोजन के तहत राइट्स इश्यू के जरिए 58.08 करोड़ रुपये और तरजीही आवंटन के जरिए 91.92 करोड़ रुपये जुटाए.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
Share Value
बर्गर किंग इंडिया के सीईओ और बोर्ड सदस्य राजीव वर्मा के मुताबिक इस तरह नए शेयरों का निर्गम 600 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये का रह गया.
Burger king IPO
कंपनी ने बताया कि IPO के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल मुख्य रूप से पूरे देश में कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर का विस्तार करने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
Railtel Corp IPO
यही नहीं रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) ने भी IPO के लिए Sebi के पास अप्लाई कर रखा है. कंपनी की योजना इस ऑफर से 700 करोड़ रुपये जुटाने की है. मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 8.66 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी.
Indian railways company
PSU कंपनी ने 29 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. Railtel कैटेगरी वन की मिनीरत्न कंपनी है. कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क और इंफ्रा सर्विसेज उपलब्ध कराती है. कंपनी की अलग सिस्टम इंटिग्रेटेड सर्विसेज हैं. उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है.
02:12 PM IST