Budget Special YouTube LIVE: आपके सवाल, अनिल सिंघवी के जवाब; बजट और बाजार के हर पहलू पर होगी सीधी बात
Budget Special YouTube LIVE: FM की स्पीच और शेयर बाजार की चाल को आसान भाषा में समझाने के लिए ज़ी बिजनेस पर खास कवरेज जारी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी और बेहद खास मेहमान बजट को डीकोड करेंगे. साथ ही दर्शकों से सीधे सवाल और जवाब के लिए भी अनिल सिंघवी का स्पेशल प्लान है.
Budget Special YouTube LIVE: देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी, 2024 को पेश होगा. देश-दुनिया की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच पर होगी. आर्थिक विकास समेत जनता के लिए सरकार कई ऐलान कर सकती है. इन फैसलों का असर आम जनता पर सीधे तौर पर पड़ेगा. साथ ही शेयर बाजार की दिशा भी तय करेगा. FM की स्पीच और शेयर बाजार की चाल को आसान भाषा में समझाने के लिए ज़ी बिजनेस पर खास कवरेज जारी है. बजट के दिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी और बेहद खास मेहमान बजट को डीकोड करेंगे. साथ ही दर्शकों से सीधे सवाल और जवाब के लिए भी अनिल सिंघवी का स्पेशल प्लान है.
दर्शकों की शिकायत होगी दूर
अनिल सिंघवी ने कहा कि दर्शक बजट के दिन सीधे उनसे जुड़ सकते हैं. इसके लिए बजट के दिन अनिल सिंघवी Youtube पर लाइव होंगे. उन्होंने कहा कि कई दर्शकों ने शिकायत रही है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और TV पर तो लाइव होते हैं, लेकिन यूट्यूब पर लाइव नहीं होते. इसी को ध्यान में रखते हुए Youtube पर लाइव होने का फैसला लिया है.
बजट और बाजार पर सीधे होगी बात
अनिल सिंघवी 1 फरवरी यानी बजट के दिन Youtube पर लाइव होंगे. इस दिन मार्केट गुरु शाम 6 बजे से साढ़े 6 बजे तक लाइव रहेंगे. आगे लाइव सेशन को और बढ़ाया भी जा सकता है. फिलहाल 6-6:30 बजे ही तय किया गया है. इस दौरान दर्शक अनिल सिंघवी से सवाल पूछ सकते हैं. इन सवालों में बाजार, शेयर, बजट ऐलानों से जुड़ी बातों को शामिल किया जा सकता है.