Best Stocks to buy: खरीद लीजिए ये 7 दमदार शेयर, बजट के बाद आ सकती है जबरदस्त तेजी, ब्रोकरेज बुलिश, चेक करें TGT
Best Stocks to buy Today: आप भी ये लिस्ट देखकर आज के ट्रेडिंग सेशन में अपना दांव लगा सकते हैं. वहीं, आज भी शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. ये ऐसे शेयर हैं, जिनमें दांव लगाने पर आपको अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है.
)
Photo: Zeebiz
Best Stocks to buy Today: केंद्रीय बजट 2025 आज पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 को 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी. दिन शनिवार है, लेकिन बजट के चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी कारोबार होगा. नॉर्मल ट्रेडिंग होगी. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने भी कई स्टॉक्स पर अपनी राय दी है. आप भी ये लिस्ट देखकर आज के ट्रेडिंग सेशन में अपना दांव लगा सकते हैं. वहीं, आज भी शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. ये ऐसे शेयर हैं, जिनमें दांव लगाने पर आपको अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है. आज के ब्रोकरेज रडार में IndusInd Bank, Nestle India, Sun Pharma, Chola Investment, Bandhan Bank, Prestige Estates, और LIC Housing Finance जैसे शेयर शामिल हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज फर्म्स कौन से शेयरों पर हैं बुलिश...
1. IndusInd Bank (CMP: 991)
HSBC: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1320 से घटाकर 1150 किया गया.
Goldman Sachs: Neutral बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 964 से बढ़ाकर 1090 किया गया.
Citi: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1378.
2. Nestle India (CMP: 2313)
Citi: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 2700 से बढ़ाकर 2800 किया गया.
Jefferies: Hold बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2350.
JP Morgan: Overweight बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2450.
3. Sun Pharma (CMP: 1744)
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
Goldman Sachs: Sell बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1650 से घटाकर 1625 किया गया.
Citi: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2080.
Jefferies: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2265.
4. Chola Investment (CMP: 1285)
Goldman Sachs: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1700 से घटाकर 1607 किया गया.
Citi: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1660 से घटाकर 1620 किया गया.
CLSA: Accumulate बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1450 से बढ़ाकर 1500 किया गया.
HSBC: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 1490 से बढ़ाकर 1510 किया गया.
5. Bandhan Bank (CMP: 152)
Jefferies: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस को 210 से घटाकर 185 किया गया.
CLSA: Accumulate बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 220.
6. Prestige Estates (CMP: 1359)
Jefferies: Upgrade to Buy from Underperform, टार्गेट प्राइस को 1420 से बढ़ाकर 1600 किया गया.
Morgan Stanley: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1510.
7. LIC Housing Finance (CMP: 598)
Jefferies: Buy बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 795.
CLSA: Accumulate बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 720.
07:01 AM IST