Stock Market, Mutual Fund निवेशकों के लिए वित्तमंत्री के 3 बड़े ऐलान, शेयर बाजार में बड़ी हलचल
बजट की शुरुआत के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी आई, लेकिन इसके बाद बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज होने लगी. एक वक्त पर सेंसेक्स ने 1,200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की. दरअसल, वित्तमंत्री ने बाजार से जुड़ी 3 बड़ी घोषणाएं कीं, जो बाजार को उतनी पसंद नहीं आईं.
Budget 2024, Stock Market Investment: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (23 जुलाई) को जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. बजट की शुरुआत के साथ सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी आई, लेकिन इसके बाद बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज होने लगी. एक वक्त पर सेंसेक्स ने 1,200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की. दरअसल, वित्तमंत्री ने बाजार से जुड़ी 3 बड़ी घोषणाएं कीं, जो बाजार को उतनी पसंद नहीं आईं.
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स (LTCG) की दर में बढ़ोतरी
-कैपिटल गेन्स छूट की रकम 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख रु
-लिस्टेड सिक्योरिटीज के लिए LTCG की मियाद 12 माह
-LTCG की दर 10% से बढ़ाकर 12.5% करने का एलान
-शेयरों, इक्विटी MF, REITs, InvITs पर अभी ये 10% है
-प्रॉपर्टी, गोल्ड, अनलिस्टेड असेट पर LTCG रेट 20% था
-प्रॉपर्टी, गोल्ड, अनलिस्टेड असेट पर इंडेक्सेशन लाभ नहीं
-लिस्टेड बॉन्ड, डिबेंचर्स पर दर 20% से घटकर 12.5%
-कैपिटल गेन्स टैक्स प्रावधान 23 जुलाई यानि आज से लागू
शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की दर में भी बढ़ोतरी
-बजट में STCG की दर 15% से बढ़ाकर 20% की गई
-शेयर, इक्विटी MF, बिजनेस ट्रस्ट के लिए STCG दर बढ़ी
-सरकार को लगता है कि ये दर बहुत ही कम, इसलिए बढ़ाया
-सरकार की दलील-HNIs को ही इसका लाभ मिल रहा था
-बाकी चीजों के शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स दर में बदलाव नहीं
-कैपिटल गेन्स टैक्स प्रावधान 23 जुलाई यानि आज से लागू
इक्विटी F&O पर ज्यादा STT लगेगी
-F&O वाले सौदे घटाने के लिए बजट में STT की दर बढ़ी
-ऑप्शंस सेल पर STT की दर 0.0625% से बढ़कर 0.1%
-ऑप्शंस के प्रीमियम पर 0.1% की दर से STT लागू होगी
-फ्यूचर्स के सेल पर STT 0.0125% के बदले 0.02% होगी
-F&O पर STT की बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू
शेयर बायबैक पर भी लगेगा टैक्स
-शेयर बायबैक की आमदनी पर टैक्स वसूलने का एलान
-सरकार ने ऐसा टैक्स अवॉयडेंस दूर करने के लिए किया
-बायबैक की आमदनी पर टैक्स 1 अक्टूबर से लागू होगा
कैसे लगेगा शेयर बायबैक पर टैक्स
100 शेयर खरीदे 2020 में @ 40 रु/शेयर
शेयर खरीद की कुल लागत 4000 रु
20 शेयर का बायबैक 2024 में @60 रु
डीम्ड डिविडेंड (20x60 रु) 1200 रु
बायबैक पर कैपिटल लॉस ( 40 रु x20) 800 रु
50 शेयर फिर बेचे 2024 में @70 रु
70 रु के भाव पर 50 शेयर की बिक्री 3500 रु
50 शेयरों की खरीद का भाव 40 रु 2000 रु
कैपिटल गेन (3500-2000 रु) 1500 रु
टैक्सेबल कैपिटल गेन (1500 रु-800 रु) 700 रु