बजट के बाद किस डायरेक्शन में जाएगा शेयर बाजार? अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए दिए अहम लेवल्स
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट में वित्तीय घाटा कम करने, ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस रहा. यानी बातें कम और काम ज्यादा रहा.
शेयर बाजार अंतरिम बजट 2024 के बाद जबरदस्त एक्शन के लिए तैयार है. कैपेक्स समेत अन्य सेक्टर से जुड़े ऐलानों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट में वित्तीय घाटा कम करने, ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस रहा. यानी बातें कम और काम ज्यादा रहा. ऐसे में बाजार का डायरेक्शन क्या होगा? इस पर अनिल सिंघवी ने निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए जरूरी लेवल्स दिए हैं.
अंतरिम बजट में क्या था खास?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस वित्तीय घाटा कम करने पर रहा. साथ ही ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कैपेक्स पर जोर दिया. ओवरऑल बजट में बातें कम और काम ज्यादा दिखा.
बजट के बाद शेयर बाजार का डायरेक्शन?
अनिल सिंघवी ने कहा कि 3 बड़े इवेंट खत्म होने के बाद शेयर बाजार हल्के हैं. ऐसे में बाजार रेंज बाउंड ही रहेंगे. थोड़ा पॉजिटिव ही हो सकता है. निफ्टी के लिए 21150-21350 सपोर्ट जोन है. जबकि इंडेक्स के लिए 22000-22150 ऊपरी रेंज है. ऐसे में ट्रेडर्स को रेंज को किसी एक तरफ तोड़ने का इंतजार करना चाहिए.
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स
मार्केट गुरु ने कहा कि बैंक निफ्टी 3 दिनों से लीडरशिप लेने के मूड में है. बैंक निफ्टी के लिए 45500-45700 मजबूत सपोर्ट लेवल है. इंडेक्स के लिए 46600-46850 ऊपरी रेंज है. ऐसे में निफ्टी 21850 और बैंक निफ्टी 47200 के ऊपर बंद हो तो नए लाइफ हाई बनेंगे.