देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट स्पीच के दौरान कई बड़े ऐलान किए. इसमें रेलवे और लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए भी ऐलान किए हैं. उन्होंने PM गति शक्ति के तहत 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम के इंम्प्लीमेंटेशन का ऐलान किया. साथ ही पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई ट्रैफिक डेंसिटी  कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इन ऐलानों से पोर्ट सेक्टर के शेयर भी फोकस में रहे. 

PM गति शक्ति के तहत नए कॉरिडोर का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट भाषण में PM गति शक्ति को लेकर FM ने कहा कि इस योजना के तहत 3 प्रमुख रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम का इम्प्लीमेंटेशन होगा.  इसमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कोर्रिडोर्स शामिल हैं. साथ ही पोर्ट कनेक्टिविटी और हाई ट्रैफिक डेंसिटी  कॉरिडोर भी बनाया जायेगा. इन 3 इकॉनोमिक कॉरिडोर से लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और ऑपरेशनल लागत घटेगी. 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेट्रो रेल और नमो भारत के माध्यम से शहरी परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा.यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार होगा. सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40 हजार सामान्य रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. उड़ान योजना के तहत मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का विकास करने की बात कही है.  

बजट ऐलानों से संबंधित सेक्टर के शेयरों पर फोकस

रेलवे सेक्टर के इन शेयरों पर रहेगा फोकस 

  • BHEL  
  • BEML  
  • Titagarh Wagons 
  • Siemens 
  • Jupiter Wagons  

Ports शेयरों पर नजर  

  • Adani Ports  
  • JSW Ports  

एयरपोर्ट स्टॉक्स पर नजर 

  • GMR Infra