Share market गुरुवार को नई बुलंदी पर पहुंच गया है. शेयर बाजार ने All time High बनाते हुए 50 हजार के मार्क को पार कर लिया. इससे जो शेयर अब तक रुके हुए हैं, उनमें आगे तेजी लौटने की संभावना बनी हुई है. यही नहीं Budget 2020-21 संसद में पेश होने से पहले आपके पास कमाई का शानदार मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक बजट से पहले अगर आप सस्‍ता शेयर खरीदने का मन बना रहे हैं तो Repco Home Finance अच्‍छा Pick होगा. यह कंपनी होम और प्रॉपर्टी पर लोन में कारोबार करती है. 48% लोन बुक सैलरी वाले ग्राहक ही हैं. कुल लोन बुक में 85-90% दक्षिण भारत की भागीदारी है. हाउसिंग सेल्स में सुधार से फायदा होगा. फंड्स कॉस्ट में कमी से मार्जिन बढ़ेंगे. दक्षिण भारत के बाहर विस्तार से लोन बुक बढ़ेगी. 5 साल से NIM 4-4.7% के बीच रहे हैं.

होम फाइनेंस कंपनियां

कंपनी ROA ROE

आवास फाइनेंसर्स 1.7 12.7

होम फर्स्ट फाइनेंस 2.7 10.9

रेप्को होम फाइनेंस 2.5 15.7

कंपनी NIM P/BV

आवास फाइनेंसर्स 6.4 6.7

होम फर्स्ट फाइनेंस 5.4 3.6

रेप्को होम फाइनेंस 4.5 1.1

कंपनी P/BV (FY'21)

आवास फाइनेंसर्स 1.4

होम फर्स्ट फाइनेंस 6.6

रेप्को होम फाइनेंस 1

अनिल सिंघवी की राय

रेप्को होम फाइनेंस

आकर्षक वैल्युएशंस

मजबूत ग्रोथ आउटलुक

FIIs और DIIs की बड़ी होल्डिंग

विजय चोपड़ा की पसंद

RCF 75

3-6 महीने

RCF क्यों हैं पसंद

सरकारी केमिकल और फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी

बजट में फर्टिलाइजर कंपनियों को राहत की उम्मीद

बजट में यूरिया पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने की संभावना

यूरिया पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने से कंपनी को फायदा

बीते साल 2020 में Sensex में करीब 16 फीसदी और NIFTY में करीब 15 फीसदी की तेजी रही, लेकिन कोरोना काल के निचले स्तर से अगर देखें तो Sensex में अब तक 87 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इसी प्रकार, NIFTY में भी मार्च के निचले स्तर से करीब 87 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV