आम बजट (#BudgetOnZee) से बाजार काफी नाखुश दिख रहा है. बजट स्पीच के बाद सेंसेक्स (Sensex) लगभग 1,000 अंक टूट गया था. वहीं, निफ्टी भी 300 अंक गिरकर बंद हुआ है. बाजार को एलटीसीजी (LTCG) को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके बाद बाजार में भारी गिरावट आ गई. पिछले 10 बजट में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. आज सेंसेक्स-निफ्टी (Nifty 50) तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1000 अंक गिरा सेंसेक्स 

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 987 अंक गिरकर 39735 के स्तर पर बंद हुआ है . वहीं निफ्टी इंडेक्स 300 अंक गिरकर 11661 के स्तर पर क्लोज हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी भी 1012 अंक गिरकर 29820 के लेबल पर बंद हुआ है. 

क्यों आई गिरावट

एक्सपर्ट का मानना है कि सरकार ने एलटीसीजी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, जिसके बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई है. साथ ही रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र को भी कोई राहत नहीं मिली जिसके कारण भी बाजार में बिकवाली आई है. इसके अलावा ग्लोबल और एशियन बाजार भी आज लाल निशान पर बंद हुए हैं तो इसका असर भी भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है. 

50 में से 44 शेयर लाल निशान में हुए बंद

गिरावट के बाद सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 44 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. 

लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो टीसीएस (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), नेस्ले इंडिया (Nestle India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), विप्रो (Wipro) और रेड्डी (Reddy) के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा आईटीसी (ITC), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एचडीएफसी (HDFC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एसबीआई (SBI), ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया और एमएंडएम के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में बिकवाली हावी

बजट के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट आई है. BSE आईटी और BSE टेक सेक्टर के अलावा सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई ऑटो, बीएसई कैपिटल, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बैंक निफ्टी, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट आई हैं. बजट ऐलानों के बाद ये सभी शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्मॉलकैप और मिडकैप में भी लाल निशान में बंद

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 323.26 अंकों की गिरावट के बाद 14344.70 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, मिडकैप इंडेक्स 342.36 अंकों की गिरावट के बाद 15119.65 के लेबल पर बंद हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 489.70 अंकों की गिरावट के बाद 17520.50 के स्तर पर बंद हुआ.