Budget 2020 My Pick: शानदार कमाई वाला फार्मा शेयर, 1 साल में देगा बंपर मुनाफा!
बायोकॉन का स्टॉक इस समय 282 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक साल के लिए इसकी खरीदारी करके चलनी चाहिए.
1 फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट (Budget 2020) पेश करने जा रही है. इस बजट में सरकार आम आदमी के साथ-साथ उद्योग जगत को भी बड़ी राहत का ऐलान कर सकती है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट उन इंडस्ट्री की स्टडी कर रहे हैं जहां सरकार के ऐलानों का असर देखने को मिलेगा.
बजट में फार्मा सेक्टर को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ऐसे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं, जो बजट के फैसलों के साथ उछाल भरेंगे.
ऐसा ही एक स्टॉक है बायोकॉन फार्मा कंपनी का. Biocon इस देश की अग्रणी फार्मा कंपनी है. बायोकॉन कंपनी की एंटी-कैंसर, एंटी-डायबिटीज सेगमेंट में मजबूत पकड़ है. बायोकॉन का कॉरपोरेट गवर्नेंस और मैनेजमेंट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. एक्सपोर्ट कारोबार की ग्रोथ भी बहुत अच्छी है.
बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ हैं. मजूमदार शॉ देश की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक हैं. किरण मजूमदार ने कारोबार की शुरुआत गैरेज से की और अपनी बचत के 150 डॉलर इसमें निवेश किए. उस समय एक डॉलर की कीमत करीब 8.5 रुपये के बराबर थी. इस तरह उन्होंने करीब 1200 रुपये से कारोबार शुरू किया.
1 साल में देगा शानदार रिटर्न
इनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा बायोकॉन में निवेश का सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि बायोकॉन का स्टॉक इस समय 282 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक साल के लिए इसकी खरीदारी करके चलनी चाहिए. 1 साल के बाद यह 400 रुपये के स्तर को छू सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अप-डाउन
बायोकॉन के स्टॉक में बीते एक साल में काफी अप-डाउन देखने को मिला है. पिछले साल जनवरी में यह स्टॉक 325 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. अगस्त 2019 में यह टूटकर 219 रुपये पर आ गया था. अगस्त के बाद फिर से इस स्टॉक ने गति पकड़ी और अब यह 282 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. जानकार बताते हैं कि बायोकॉन के स्टॉक की स्पीड अब लगातार आगे बढ़ती रहेगी.