Budget 2020 My Pick: बजट (Budget) में अब काफी दिन रह गए हैं. घरेलू शेयर बाजार (stock market) को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो बजट से पहले हम एक ऐसे शेयर पर चर्चा कर रहे हैं जो आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकता है. यह दमदार शेयर है सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware). यह शेयर काफी दमदार है. इस शेयर को लेकर खबरें भी काफी पॉजिटिव हैं, जिस वजह से मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर काफी उम्मीद लगाएं हैं. निवेशकों को बजट से पहले इस शेयर पर खास फोकस करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी (Vikas Sethi) का कहना है कि यह कंपनी भारत की लीडिंग सैनिटरी प्रॉ़डक्ट बनाने वाली कंपनी है. सेरा सैनिटरीवेयर इन प्रॉडक्ट के अलावा टाइल्स, बाथरूम फिटिंग सामान और बिल्डिंग मटीरियल भी बनाती है. यह एक लीडिंग कंपनी है जिसकी जबरदस्त ब्रांडिंग है. इसका देशभर में शानदार नेटवर्क है.

कंपनी बेहद शानदार है. इस शेयर को लेकर इसलिए उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि सरकार इस बार बजट में रीयल एस्टेट (real estate) सेक्टर पर फोकस कर सकती है. अगर कुछ पॉजिटिव कदमों घोषणा होती है तो पहले से मजबूत इस कंपनी को और ज्यादा फायदा मिलेगा. यानी इससे बिल्डिंग मटीरियल बनाने वाली कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेठी कहते हैं कि कंपनी का बैलेंस शीट बेहद शानदार है. कंपनी के फाइनेंशियल्स भी अच्छे हैं. कंपनी पर कर्ज बेहद कम है. कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न करीब 15 प्रतिशत है. इसके अलावा रिटर्न ऑन कैपिटल (return on capital) एम्प्लॉयड (return on capital employed) करीब 23 प्रतिशत है. सेठी का कहना है कि मुझे लगता है कि इस साल के लिए इस शेयर में जरूर निवेश करना चाहिए. सेठी एक साल के लिए इस शेयर के लिए टारगेट 3500 रुपये दे रहे हैं. सेरा सैनिटरीवेयर के शेयर की कीमत 2700 रुपये के आस-पास है.