बजट 2020 (Budget 2020) से पहले अपनी कमाई बढ़ाई का प्लान बना रहें है तो आप शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट में बजट को लेकर काफी चर्चाएं बनी हुई हैं. स्टॉक मार्केट (Stock market) एक्सपर्ट ऐसे स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं, जिसका बजट पर सीधा-सीधा असर देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस पर आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने अंबर एंटरप्राइजेज (Ambar Enterprices) में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर आप इस इंडेक्स में पैसा लगाते हैं तो बजट से पहले अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडकैप इंडेक्स में आ सकती है तेजी

बजट 2020 के हिसाब से यह बेहतरीन मिडकैप कंपनी (Midcap Index) हैं. बता दें कि इस समय बाजार में मिडकैप के रुझान काफी अच्छे आ रहे हैं, जिसके कारण इस इंडेक्स में अच्छा रिटर्न मिलने की ज्यादा संभावना है. 

क्यों करें निवेश

  • कंपनी इस समय कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर के बिजनेस में काम कर रही है. 
  • एयर कंडिशनर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में कंपनी का मार्केट शेयर काफी बड़ा है.  
  • सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि 23 से 25 फीसदी तक की ग्रोथ कंपनी के मुनाफों में आ सकती है.

कंपनी का बढ़ेगा मुनाफा

इसके साथ ही देश में एयर कंडिशनर बनाने वाली तमाम बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग, पैनासॉनिक, वोल्टास और एलजी ये सभी अपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग अंबर एंटरप्राइजेज से करवाते हैं, जिसके कारण कंपनी का मुनाफा आगे और भी बढ़ने की संभावना है.

मेट्रो का चल रहा कंस्ट्रक्शन

इस समय 15-16 शहरों में मेट्रो का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. इसमें से बहुत सारे मेट्रो के एयर कंडिशनर के प्रोजेक्ट अंबर एंटरप्राइजेज के पास आ सकते हैं. हमें लगता है कि आने वाले समय में बहुत हाई ग्रोथ की उम्मीद है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शेयर का नाम- अंबर एंटरप्राइजेज

टारगेट प्राइस - 1630 

शेयर प्राइस - 1196 

CMP - 1170 

इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 1196 रुपए है. निवेशक इसको 1630 रुपए के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. इस शेयर CMP में 1170 है.