बजट से मार्केट को कई उम्मीदें हैं. लेकिन, बजट में इस बार क्या होगा, कितना कुछ मिलेगा. क्या शेयर मार्केट को बूस्ट करने के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से कुछ निकलेगा या नहीं. साथ ही बाजार को क्या चाहिए, इकोनॉमी को क्या चाहिए और बिजनेस बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए? यह जानना सबके लिए जरूरी है. मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने इस सभी सवालों के जवाब दिए. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में रामदेव अग्रवाल ने बताया कि बजट से बाजार को क्या चाहिए. आइये जानते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कहां शुरू हुआ एक्शन?

  • दुनियाभर के बाजारों में अच्छी तेजी.
  • US-चीन के बीच फेज-1 डील से रैली दिखी.
  • मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी एक्शन शुरू.

2. कैसे मिलेगा बाजार को सहारा?

  • सस्ते ब्याज दरों से इकोनॉमी को काफी फायदा.
  • दुनियाभर में ब्याज दरें अभी भी काफी नीचे.
  • सस्ती ब्याज दरों में महंगाई को काबू में रखना आसान.
  • महंगाई के काबू में रहने से बाजार को भी सहारा मिलेगा.

3. बजट पर रहेगी सबकी नजर

  • फिलहाल ब्याज दरों में कटौती मुश्किल.
  • 1-2 तिमाहियों में महंगाई पर नियंत्रण संभव.
  • महंगाई दर में आश्चर्यजनक उछाल की संभावना काफी कम.
  • बजट में ग्रोथ को लेकर सरकार के कदमों पर रहेगी नजर.
  • इकोनॉमी में ग्रोथ से सरकार के रेवेन्यू में अच्छा उछाल दिखेगा.

4. कैसे आएगी ग्रोथ में रफ्तार?

  • कारोबारी माहौल बेहतर बनाने पर सरकार का फोकस हो.
  • देश में निवेश बढ़ाने के लिए कदम उठाने की जरूरत.
  • इकोनॉमी में रफ्तार के लिए 5-10 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत.
  • 5-10 लाख करोड़ के निवेश से ग्रोथ में अच्छी रफ्तार संभव.

5. टैक्स को लेकर क्या होना चाहिए प्लान?

  • मौजूदा टैक्स दरों को लेकर कोई दिक्कत नहीं.
  • डिविडेंड पर ट्रिपल टैक्सेशन में बदलाव की जरूरत.
  • नए टैक्स को 10-20 साल की लंबी अवधि तक लागू रखना चाहिए.
  • टैक्स में ज्यादा छेड़छाड़ से माहौल काफी अस्थिर हो जाता है.
  • वित्तीय घाटे के लक्ष्य में भी ज्यादा बदलाव से दिक्कत.

6. निवेश आएगा, ग्रोथ लाएगा

  • ग्रोथ के लिए निवेश बढ़ाने पर फोकस किया जाए.
  • देश में निवेश बढ़ने से रोजगार के मौके बढ़ेंगे.
  • लोगों की आय बढ़ाने के लिए भी कदम उठाने चाहिए.

7. लालच से रहें दूर

  • मिडकैप में अच्छी कंपनियों में निवेश करें.
  • ज्यादा लालच में आकर निवेश करने की ना सोचें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

8. बाजार में आ सकता है करेक्शन

  • भारतीय बाजारों में घरेलू दिक्कतों से करेक्शन संभव.
  • ग्लोबल माहौल खराब हुआ तो घरेलू बाजार पर बड़ा असर होगा.
  • अच्छी ग्रोथ वाली कंपनियों में ही निवेश करें.
  • 20-40% तक की गिरावट से घबराएं नहीं, निवेश बनाएं रखें.