इस बार के बजट में रियल एस्टेट सेक्टर (Real estate sector) को सरकार से काफी उम्मीदें हैं. अगर केंद्र सरकार बजट (Budget 2020) में इस सेक्टर को बूस्ट देने के लिए कोई बड़ा ऐलान करती हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा फीनिक्स मिल्स (Phonix Mills)  पर देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. बता दें इस शेयर का प्राइस इस समय बाजार में 840 रुपए हैं तो अगर आप 800 से 900 रुपए के बीच का शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीनिक्स मिल्स (Phonix Mills) के पॉजिटीव ट्रिगर्स- 

  • यह देश की सबसे बड़ी रिटेल मॉल डेवलपर कंपनी है
  • इसके अलावा कमर्शियल सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ है. 
  • इस बार बजट में रियल एस्टेट सेक्टर पर सरकार का फोकस रहेगा. इस सेक्टर में नकदी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. 
  • नकदी सी समस्या दूर होने पर अधूरे प्रोजेक्ट्स जल्द ही पूरे हो जाएंगे. 
  • बता दें कंपनी की कामर्शियल पोर्टपोलियो आय Q2 में 64 फीसदी बढ़ी है.
  • अगले तीन साल में रिटेल रेंटल आय में 14.3 फीसदी की ग्रोथ संभव है. 
  • इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में लखनऊ एख मॉल का काम पूरा कर लिया है. 
  • इसके अलावा अहमदाबाद, पुणे और बंगलुरु में कंपनी का काम जारी है. यह काम भी जल्द ही पूरा हो सकता है. 

कंपनी की आय का ट्रेंड-

साल 2015 - 315 करोड़

साल 2016 - 356 करोड़

साल 2017 - 376 करोड़

साल 2018 - 397 करोड़

साल 2019 - 440 करोड़

हर साल बढ़ रही आय

कंपनी की आय हर साल बढ़ती जा रही है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कंपनी की आय में इजाफा होगा. 

HSBC ने इस शेयर पर रिपोर्ट जारी की है- 

HSBC

सालह- खरीदारी

लक्ष्य- 970 रुपए प्रति शेयर

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इस रिपोर्ट के मुताबिक आपको इस शेयर में खरीदारी करनी चाहिए. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आप इस शेयर को 970 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं.