बजट (Budget 2020) से पहले अगर आप कोई सस्ते शेयर में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो AB कैपिटल (AB Capital) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस समय बाजार में इस शेयर का प्राइस 108 रुपए है. प्राइस के हिसाब से भी यह शेयर काफी किफायती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने AB कैपिटल (Aditya Birla capita) में पैसा लगाने की सलाह दी है. कुशल के मुताबिक, बजट 2020 में हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान होने की संभावना है, जिसके चलते AB कैपिटल को काफी फायदा मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 दिसंबर को कंपनी ने शुरू किया नया कैंपेन

बता दें कि कंपनी ने 19 दिसंबर को हेल्थकेयर को लेकर नया कैंपेन शुरु किया था, जिसके कारण कंपनी पर काफी पॉजिटिव इंपैक्ट आता हुआ दिख सकता है. साथ ही अगर सरकार बजट में कोई बड़ा ऐलान करती है तो उसका फायदा इस शेयर को मिल सकता है. 

जानिए कंपनी के कुछ पॉजिटिव प्वाइंट्स-

  • इस बार के बजट में हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर काफी बड़ी घोषणा होने की संभावना है.
  • कंपनी में AB नुवो, ग्रासिम का फाइनेंशियल के कारोबार में शामिल है.
  • ग्रासिम से फाइनेंशियल कारोबार के डीमर्जर के बाद कंपनी बनी है.
  • डीमर्जर के बाद AB फाइनेंशियल का नाम बदलकर AB कैपिटल हुआ है.
  • AB कैपिटल का 5 अहम सेगमेंट में कारोबार है. 

कंपनी का मुनाफा-

  • कंपनी का FY18 में मुनाफा 693 करोड़ रुपए था.
  • FY19 में यह मुनाफा बढ़कर 870 करोड़ रुपए हो गया.
  • FY20E में यह मुनाफा बढ़कर 1175 करोड़ रुपए हो गया. 
  • FY21E के आखिरी तक कंपनी को 1509 करोड़ रुपए को मुनाफा हो सकता है. 

AB कैपिटल पर ब्रोकर्स की सलाह जानिए-

AB कैपिटल को लेकर ब्रोकर्स ने भी खरीदारी करने की सलाह दी है. वहीं एक ब्रोकर ने इस स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है. 

ब्रोकर- एडेलवाइज

रेटिंग- खरीदें

लक्ष्य- 121

ब्रोकर- एंजेल ब्रोकिंग

रेटिंग- खरीदें

लक्ष्य- 118

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ब्रोकर- क्वॉन्टम सिक्योरिटीज

रेटिंग- होल्ड करें

लक्ष्य- 124

ब्रोकर- एडेलवाइज

रेटिंग- खरीदें

लक्ष्य- 121