Budget Exclusive: GAIL को मिल सकता है बड़ा बूस्ट, गैस वाले पावर प्लांट के लिए आएगा बड़ा पैकेज
भारत सरकार बजट 2020 में गैस बेस पावर प्लांट सेक्टर को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल सरकार बजट में गैस बेस पावर प्लांट के लिए बड़ा पैकेज एनाउंस कर सकती है. इस पैकेज से भारत सरकार की कंपनी गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) को सबसे अधिक फायदा मिल सकता है.
भारत सरकार बजट 2020 में गैस बेस पावर प्लांट सेक्टर को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल सरकार बजट में गैस बेस पावर प्लांट के लिए बड़ा पैकेज एनाउंस कर सकती है. इस पैकेज से भारत सरकार की कंपनी गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) को सबसे अधिक फायदा मिल सकता है. वहीं खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे गैस बेस पावर प्लांटों के लिए ये बड़ी राहत होगी एक तरफ जहां उनकी उत्पादन लागत घटेगी वहीं
सरकार इस प्रस्ताव पर कर रही है काम
सरकार चाहती है कि वो नेचुरल गैस को इम्पोर्ट कर उसे सोलर और रिन्यूबल एनर्जी के साथ इस्तेमाल करे. इससे एक तरफ सरकार पर तेल की निर्भरता में कमी आएगी वहीं उत्पादन लागत भी घटेगी. सरकार के लिए इस प्रस्ताव को PTC इंडिया ने तैयार किया है. PTC ने ये प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है. पावर मिनिस्ट्री और पेट्रोलियम मंत्रालय इस प्रस्ताव को फाइनल टच दे सकते हैं.
GAIL का है ये प्लान
गैस एथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) की योजना है कि वो LNG को 06 डॉलर प्रति यूनिट पर इम्पोर्ट करे और इसे भारतीय बाजार में 08 डॉलर पर बेचे. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये प्रस्ताव सरकार के सामने आ जाएगा. इसका के इस कदम से सरकार को लगभग 01 लाख करोड़ रुपये तक की बचत हो सकती है.
बैंकों को भी मिलेगी राहत
देश में फिलहाल 24 हजार मेगावाट के गैस बेस पावर प्लांट हैं. इन प्लांटों को काफी बड़ी राहत मिलेगी. वहीं सरकार के इस कदम से बैंकों को भी काफी फायदा पहुंचेगा. बैंकों की रीपेमेंट साइकिल एक बार फिर शुरू हो सकेगी और उन्हें फायदा मिलेगा. ऐसे में अगर ये प्लान आता है तो ये बैंकों के लिए भी बड़ी राहत होगी.