Budget 2020: ये शेयर कराएगा अच्छी कमाई, बजट को ध्यान में रखते हुए लगाएं पैसा
Stock Market: कंपनी की मजबूत वित्तीय हालत को देखते हुए ब्लू ओशन स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स के डायरेक्टर आशीष माहेश्वरी का कहना है कि जब कंपनी की इतनी ग्रोथ और कंपनी पर कोई डेट यानी कर्ज नहीं हो और कंपनी की एक क्लियर विजिबिलिटी हो तो मेरा मानना है कि ऐसे शेयर में संस्थागत भागीदारी बढ़ेगी.
Stock Market: आम बजट 2020 (Budget 2020) में महज कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इससे पहले कुछ ऐसे शेयर भी हैं जो बजट के लिहाज से खास हैं और आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. ऐसा ही एक शेयर है डिक्शन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies). इस शेयर को लेकर ब्लू ओशन स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स के डायरेक्टर आशीष माहेश्वरी खास सलाह दे रहे हैं. उन्होंने बजट से पहले इस शेयर को अच्छी कमाई के लिहाज से चुना है. आशीष का कहना है कि यह शेयर अगले एक साल में 5500 से 6000 रुपये तक जा सकता है. इस शेयर में काफी दम है. निवेशकों को इसमें निवेश करने से फायदा ही होगा.
उनका कहना है कि इस शेयर पर इसलिए अभी फोकस करना चाहिए क्योंकि आउटसोर्सिंग का जो नया बिजनेस अभी शुरू हुआ है, जहां पर कंपनियां खुद अपनी फैक्टरियां नहीं लगाना चाहतीं. डिक्शन जैसी कंपनी जो कॉस्ट प्लस बेसिस पर काम करती है, इसके लिए यह बिल्कुल एश्योर्ड रेवेन्यू मॉडल है. अगर आप पिछली तिमाही (Q3) के नतीजों पर गौर करें तो 90 प्रतिशत बिक्री बढ़ी थी और 160 प्रतिशत मुनाफा बढ़ा था. कंपनी ने पहले गाइडेंस दिया था कि 40 प्रतिशत की दर से ग्रोथ हासिल करेंगे, अब वह 50-60 प्रतिशत की दर से ग्रोथ की बात कर रहे हैं.
कंपनी की मजबूत वित्तीय हालत को देखते हुए आशीष का कहना है कि जब कंपनी की इतनी ग्रोथ और कंपनी पर कोई डेट यानी कर्ज नहीं हो और कंपनी की एक क्लियर विजिबिलिटी हो तो मेरा मानना है कि ऐसे शेयर में संस्थागत भागीदारी बढ़ेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह शेयर अभी 4000 के आस-पास कारोबार कर रहा है. आशीष की सलाह है कि जिन निवेशकों को एक साल के लिए निवेश करना है और 30-50 प्रतिशत के रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं, वह निश्चित तौर पर डिक्शन टेक्नोलॉजीज में निवेश कर दें.