वित्‍त मंत्री (FM) निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2020 (Budget 2020) पेश करेंगी. इस बजट में हर सेक्‍टर को कुछ न कुछ सकारात्‍मक उम्‍मीदें हैं. ऑटो सेक्‍टर को भी उम्‍मीद है कि सरकार ऑटो सेल्‍स बढ़ाने के लिए कुछ बड़ा कदम उठा सकती है. Real एस्‍टेट सेक्‍टर में भी फ्लैट/मकान की सेल बढ़ाने के लिए कुछ प्रावधान की घोषणा हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस से खास बातचीत में अतुल ऑटो के प्रेसिडेंट फाइनेंस जीतेन्द्र अढ़िया ने बताया कि सेल बढ़ाने के लिए थ्री व्‍हीलर पर सरकार को GST रेट कट करना होगा. साथ ही लोनिंग बढ़ाने के भी प्रयास करने चाहिए. इसके लिए सस्‍त लोन मुहैया कराने की दरकार है. कारों की स्‍क्रैपेज पॉलिसी को भी सरकार को लाना चाहिए.

जीतेन्‍द्र अढ़िया के मुताबिक कंपनी की कारोबार के विस्‍तार की योजना है. कंपनी ने हाल में एक प्‍लांट स्‍थापित किया है, जहां से मार्च 2020 तक उत्‍पादन शुरू होने की उम्‍मीद है. साथ ही कंपनी कुछ नए और प्रोडक्‍ट बाजार में पेश करेगी, जिनकी न सिर्फ घरेलू बाजार में बिक्री होगी बल्कि उनका एक्‍सपोर्ट भी किया जाएगा.

अतुल ऑटो के प्रेसिडेंट फाइनेंस जीतेन्द्र अढ़िया के मुताबिक BS 6 नॉर्म्‍स को लेकर कंपनी की तैयारी पूरी है. कंपनी डीजल इंजन को बाहर से खरीद रही है जबकि पेट्रोन इंजन उसने तैयार कर लिए हैं. अब तक कंपनी ने कोई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च नहीं किया है लेकिन समय आने पर उसे किया जाएगा. 

जीतेन्द्र अढ़िया के मुताबिक BS 6 वाहनों की कीमतों को लेकर कंपनी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है. कंपनी इसका मूल्‍यांकन करेगी. कंपनी ने न ही किसी प्रोडक्‍ट के दाम बढ़ाए हैं. BS 6 वाहनों के रिस्‍पान्‍स को देखकर कीमतों पर फैसला लिया जाएगा. 

कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 90% फीसदी है. कंपनी का 5 साल में 25% एक्‍सपोर्ट का लक्ष्‍य है. फिलहाल कंपनी का एक्‍सपोर्ट 10% है. कंपनी प्रोडक्‍शन क्षमता 60 हजार से बढ़ाकर 120000 करेगी. डीलर नेटवर्क बढ़ाने पर जोर रहेगा. अगले साल कंपनी का विस्‍तार का प्‍लान है.