बजट आने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि उन्हें कहां फायदा होने वाला है. ऐसी ही उम्मीद बाजार को और इससे जुड़े निवेशकों को भी है. बजट में किस सेक्टर को लेकर क्या ऐलान होगा ये तो बजट ऐलान के बाद ही पता चलेगा. जी बिजनेस की खास पेश बजट माई पिक्स में आज मार्केट एक्सपर्ट् अविनाश गोराक्षकर ने बताया कि बजट के बाद निवेशकों को कहां पैसा लगाना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सी कंपनी देगी मुनाफा

अविनाश गोराक्षकर की राय है कि बजट में रेलवे से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए पॉजिटिव ऐलान हो सकते हैं. अविनाश गोराक्षकर की बजट के लिए पिक है राइट्स (RITES Ltd.). अविनाश का मानना है कि कंपनी पिछले साल आईपीओ को लेकर आई थी. कंपनी का शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुआ था. आज शेयर की कीमत 300 रुपए के आसपास है. कंपनी ने पिछले साल शानदार नतीजे पेश किए. करीब 400 करोड़ रुपए का मुनाफा रिकॉर्ड किया. डिविडेंड भी काफी अच्छा रहा. 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया.

क्यों चुनना चाहिए कंपनी का शेयर

सरकारी कंपनी होने के साथ-साथ डेट फ्री कंपनी है. कंपनी पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है. साथ ही करीब 3000 करोड़ रुपए का कैश है और एसेट्स लाइट कंसल्टेंसी मॉडल को ऑपरेट करती है. कंपनी के 6000 करोड़ के ऑर्डर हैं. आने वाले बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश से जुड़े ऐलान होंगे, इससे भी कंपनी को काफी फायदा होगा. कंपनी ने इस साल बोनस का भी ऐलान किया है. निवेशकों के हित रखने वाली कंपनी है. 

कितना होगा मुनाफा

बजट को ध्यान में रखते हुए यहां से खरीदारी करने पर 6 से 12 महीने में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. बजट के चलते छोटी अवधि में अच्छा मूव देखने को मिलेगा, लेकिन लंबी अवधि में भी शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है. लंबी अवधि में शेयर का प्राइस 350 से 370 रुपए तक पहुंच सकता है. फिलहाल शेयर का भाव 296 रुपए पर है.