आम बजट पेश होने में महज तीन दिन ही बाकी रह गए हैं. बाजार को नई सरकार के पहले बजट से काफी उम्मीदें और साथ ही इनकी कुछ मांग भी हैं. मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंधोपाध्याय कहते हैं कि इस बार सबका साथ, सबका विकास वाला बजट होगा. और होना भी चाहिए, क्योंकि अर्थव्यवस्था में जो हाल में स्लो डाउन देखने को मिला है. इसके समाधान के लिए सरकार को हर सेक्टर पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा. खासकर मैनुफैक्चरिंग, कृषि दोनों पर ध्यान देना पड़ेगा. सर्विसेस में भी कुछ रुकावट आई है, वहां पर भी ध्यान देना पड़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनका कहना है कि रोजगार पैदा करना इस बजट में जरूर फोकस में रहेगा. ये सारी चीजें राजकोषीय अनुशासन को ध्यान में रखते हुए होगा. इसमें संतुलन बिगड़ने से बाजार और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए हानिकारक रहेगा. सरकार की तरफ से बैलेंसिंग एक्ट सरकार की तरफ से देखने को मिलेगा.

रिसोर्स रेजिंग के कुछ नए तरीके सामने आएंगे. इसके जरिए फाइनेंसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा. साथ ही जिन सेक्टर को सब्सिडी की जरूरत है उन्हें कैसे पूरा किया जाएगा, बजट में यह देखने वाली बात होगी. लेकिन उम्मीद काफी बनी हुई है. अर्थव्यवस्था को फिर कैसे गति दिया जाएगा इसको लेकर बजट में सबकी उम्मीदें हैं.