आम बजट में सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कुछ नए ऐलान कर सकती है. अगल इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिलता है तो इसका सीधा असर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) जैसे स्टॉक्स पर होगा.  बीच में सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद आईजीएल और एमजीएल के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली. ऐसे में बजट से पहले इन शेयरों को लेकर क्या रणनीति अपनानी चाहिए, उस पर जी बिजनेस ने बात की रेलिगेयर सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट आशु मदान से. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशु मदान ने बताया, 'जिस तरह का प्राइज पैटर्न बना है, उसे देखते हुए स्टॉप लॉस ट्रिगर हो गया है और अब इसके नीचे जाने के चांस बढ़ गए हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि लांग रखना चाहिए.' उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा मिलना, इन कंपनियों के लिए निगेटिव है, इसलिए उन्हें लगता है कि इन कंपनियों में नहीं रहना चाहिए.

आईजीएल और महानगर गैस के शेयर में लॉन्ग की पोजीशन रखना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि इन शेयरों को लेकर बहुत अधिक विशफुल नहीं रहना चाहिए. ऐसे में अगर आपने इन शेयरों में निवेश किया है, तो इनसे निकलना ही बेहतर होगा.