आज बजट 2019 को सदन के पटल में रखे जाने में करीब एक पखवाड़े का वक्त बचा है. ऐसे में सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि आम बजट शेयर बाजार को किस तरह प्रभावित करेगा. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार बजट में बाजार के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंधोपाध्याय के मुताबिक बजट के लिहाज से और नई सरकार के आने के बाद जो माहौल बन रहा है, उसे ध्यान में रखकर दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) पर दांव लगाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुदीप बंधोपाध्याय ने जी बिजनेस को बताया, 'ये शेयर पिछले दिनों बहुत फेवरेट था और फिर बहुत पिट गया. अभी हम लोगों को लग रहा है कि एक साल का नजरिया रखकर यहां खरीदारी की जा सकती है. ये शेयर है दिलीप बिल्डकॉन. रोड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. भारत के करीब-करीब 1/5 नेशनल हाईवे दिलीप बिल्डकॉन ने बनाए हैं और बना रहा है.' उन्होंने बताया कि कंपनी अपने कर्ज की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा कंपनी का बहुत ही तगड़ा ऑर्डर बुक है.

सुदीप ने कहा, 'जहां तक प्रोडेक्ट पूरे करने की बात है दिलीप बिल्डकॉन का रिकॉर्ड दूसरे कंप्टीटर्स के मुकाबले बहुत ही अच्छा रहा है.' माना जा रहा है कि बजट में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाएगी. उन्होंने इस शेयर को बजट के बाद भी होल्ड करने की सलाह दी.