देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे 150.23 अंकों की मजबूती के साथ 37,685.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,332.35 पर कारोबार करते देखे गए. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्‍स 48 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.63 अंकों की मजबूती के साथ 37,608.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ 11,326.20 पर खुला.

इससे पहले शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 481.56 अंकों की तेजी के साथ 37,535.66 पर और निफ्टी 133.15 अंकों की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.55 अंकों की तेजी के साथ 37,249.65 पर खुला और 481.56 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,586.63 के ऊपरी स्तर और 37,230.85 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (5.12 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.69 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.27 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (3.08 फीसदी) और सनफार्मा (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- बजाज फाइनेंस (1.30 फीसदी), इंफोसिस (0.67 फीसदी), एनटीपीसी (0.59 फीसदी), ओएनजीसी (0.52 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.43 फीसदी).