Stock Market: पिछले 5 दिनों में इन 8 कंपनियों का गिरा मार्केट कैप, जानिए किसको हुआ कितना फायदा
सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. सेंसेक्स की 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपए गिरा है.
बाजार में हर हफ्ते उतार-चढ़ाव के चलते पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. सेंसेक्स की 8 कंपनियों का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपए गिरा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ है. इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप इजाफा हुआ है.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान-
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 45,535.19 करोड़ रुपए कम होकर 7,10,514.04 करोड़ रुपए पर आ गया.
- एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 39,923.11 करोड़ रुपए घटकर 5,09,430.95 करोड़ रुपए रहा.
- एचडीएफसी की बाजार हैसियत 39,386.76 करोड़ रुपए कम होकर 2,92,664.08 करोड़ रुपए पर आ गई.
- आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 29,316.97 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 1,94,586.02 करोड़ रुपए पर आ गया.
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 27,288.27 करोड़ रुपए गिरकर 2,18,670.85 करोड़ रुपए रहा.
- कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,457.32 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,33,132.42 करोड़ रुपए रहा.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 25,221.54 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 4,90,651.15 करोड़ रुपए रहा.
- इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 17,696.12 करोड़ रुपए कम होकर 2,87,332.93 करोड़ रुपए पर आ गया.
इन कंपनियों का बढ़ा मुनाफा-
- आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 60,081.83 करोड़ रुपए बढ़कर 9,90,088.02 करोड़ रुपए रहा.
- भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,537.95 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 2,89,144.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे रहा कंपनियों का हाल
बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, एयरटेल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा. इसके अलावा आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,074.92 अंक यानी 6.15 प्रतिशत के नुकसान में रहा.