Stock Market Holidays 2025: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कैलेंडर वर्ष 2025 के शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. भारतीय शेयर बाजार कैलेंडर वर्ष 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे. हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक,  फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुटी होगी. जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो अवकाश होंगे. अप्रैल और अक्टूबर में 3 ट्रेडिंग हॉलिडे होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल 2025 में पहला ट्रेडिंग हॉलिड 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर होगा. हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, स्पेशल एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशल (Muhurat Trading Session) मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ₹15 से सस्ते इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी को मिला Railway कॉन्ट्रैक्ट, सालभर में 60% रिटर्न

Stock Market Holidays in 2025

  • 26 फरवरी, 2025 (बुधवार): महाशिवरात्रि
  • 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार): होली
  • 31 मार्च, 2025 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
  • 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
  • 01 मई, 2025 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त, 2025 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
  • 02 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
  • 21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) दिवाली लक्ष्मी पूजन
  • 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार): दिवाली-बालिप्रतिपदा
  • 05 नवंबर, 2025 (बुधवार): प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
  • 31 दिसंबर, 2025 (गुरुवार): क्रिसमस

NFO: इस फंड में ₹500 से शुरू करें निवेश, लॉन्ग-टर्म में बनेगी वेल्थ, जानिए पूरी डीटेल

शेयर बाजार की निर्धारित छुट्टियों के दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग निलंबित रहेगी.