अब शेयरों की तरह सोने की करें खरीद-बिक्री, BSE ने लॉन्च किया Electronic Gold Receipts
Electronic Gold Receipts: बीएसई (BSE) ने दिवाली के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) लॉन्च किया. ट्रेडिंग लिए आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए. अलग से कोई खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Electronic Gold Receipts: अब आप शेयरों की तरह सोने (Gold) की भी खरीद-बिक्री कर सकेंगे. देश के प्रमुख एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने दिवाली के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) लॉन्च किया. गोल्ड EGR काफी बेहतर है. ट्रेडिंग के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना चाहिए. अलग से कोई खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सभी रेगुलेटर्स का आभार है. अब तक 123 सदस्यों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. ईजीआर के जरिये हर तरह के बाजार प्रतिभागी जैसे व्यक्तिगत निवेशक, आयातक, बैंक, रिफाइनर्स, सर्राफा कारोबारी, आभूषण बनाने वाले और खुदरा विक्रेता सोने की खरीद बिक्री कर सकेंगे.
कितने ग्राम Gold का कॉन्ट्रैक्ट्स
Electronic Gold Receipts के तहत आप 10 ग्राम औऱ 100 ग्राम के कॉन्ट्रैक्ट्स हैं. प्रति ग्राम के कीमत स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी. सोना डीमैट फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं.
क्या है Electronic Gold Receipts?
इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स अन्य सिक्योरिटीज जैसा ही है. इसकी ट्रेडिंग क्लियरिंग और सेट्लमेंट भी दूसरी सिक्योरिटीज की तरह किया जाएगा. अभी भारत में सिर्फ गोल्ड डेरिवेटिव्स (Gold Derivatives) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) का कारोबार होता था जबकि दूसरे देशों में गोल्ड में फिजिकल ट्रेडिंग के लिए स्पॉट एक्सचेंज हैं.
BSE ने लॉन्च किया गोल्ड EGR
- EGR: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स
- गोल्ड EGR काफी बेहतर
- सभी रेगुलेटर्स का आभार
- अब तक 123 मेंबर्स के रजिस्ट्रेशन
- 10 ग्राम और 100 ग्राम के कॉन्ट्रैक्ट्स है
- प्रति ग्राम के कीमत स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी
- डीमैट फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं