Stock Derivatives: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बीएसई (BSE) ने स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी के दिन में बदलाव किया है. अब महीने के आखिरी गुरुवार के बजाय दूसरे गुरुवार को एक्सपायरी होगी. 1 जुलाई से एक्सपायरी कैलेंडर में बदलाव होगा. महीने के आखिरी गुरुवार को एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट 28 जून को खत्म होंगे.

1 जुलाई से लागू होगा नियम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, स्टॉक डेरिवेटिव की एक्सपायरी डेट को कैलेंडर माह के दूसरे गुरुवार  में बदल दिया है. फिलहाल, कैलेंडर माह के अंतिम गुरुवार को एक्सपायरी होती है. दूसरे गुरुवार को समाप्ति दिन वाले स्टॉक डेरिवेटिव के 3 सिलसिलेवार महीने के अनुबंध उपलब्ध होंगे. यह 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा.

ये भी पढ़ें- आपके पास है ये PSU Bank Stock; बैंक ने सरकारी हिस्सेदारी घटाने पर दी बड़ी जानकारी, 1 साल में दिया 90% रिटर्न

क्या है डेरिवेटिव?

डेरिवेटिव फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट होते हैं जो स्टॉक, कमोडिटी, करेंसी जैसे एसेट की पहले से तय कीमत पर खरीद-बिक्री करने के लिए किए जाते हैं. डेरिवेटिव ट्रेडिंग वास्तव में शेयर बाजार में डेरिवेटिव की खरीद या बिक्री है.  डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट दो या अधिक पार्टियों के बीच हो सकते हैं. डेरिवेटिव ट्रेडिंग आमतौर पर शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार के कारोबारी घंटों के हिसाब से होती है.