SME IPO को लेकर स्टॉक एक्सचेंज BSE सजग हुआ है. एक्सचेंज ने लिस्टिंग से पहले SME कंपनी पर तगड़ा एक्शन लिया है और IPO से जुटाई गई रकम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह एक्शन ट्रैफिकसोल (TRAFIKSOL) के खिलाफ लिया गया है.  TRAFIKSOL IPO की 17 सितंबर को लिस्टिंग होनी है. 

एस्क्रो खाते में रहेगी रकम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने पर BSE ने तुरंत कार्रवाई की. एक्सचेंज का कहना है कि शिकायत के संतोषजनक निपटारे तक एस्क्रो खाते में रकम रहेगी. इश्यू 12 सितंबर को बंद हुआ था. इसे 345 गुना सब्सक्राइब मिला है. इसमें रिटेल हिस्सा 317 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू साइज 44.87 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 66-70 रुपये प्राइस बैंड रखा था.