एस एस मूंदड़ा होंगे BSE के नए चेयरमैन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
BSE new chairman: बीएसई ने एनएसई को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में मूंदड़ा को कंपनी का नया चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
BSE new chairman: देश के प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एस एस मूंदड़ा को नया चेयरमैन नियुक्त किया है. बीएसई ने एनएसई को भेजी सूचना में कहा कि सोमवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में मूंदड़ा को कंपनी का नया चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. फिलहाल बीएसई के लोक हित निदेशक मूंदड़ा चेयरमैन के रूप में जस्टिस विक्रमजीत सेन की जगह लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मूंदड़ा जुलाई, 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद से रिटायर हुए थे. उसके पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे थे. करीब चार दशक के अपने बैंकिंग करियर में मूंदड़ा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) के पद पर भी रहे