आर्थिक संकट से जूझ रही डीवीडी और सीडी बनाने वाली कंपनी मोजर बेयर को एक और झटका लगा है.  बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मोजर बेयर इंडिया के शेयरों में कारोबार रोकने का निर्णय किया है. इस कंपनी के शेयर की बीएसई/एनएसई में खरीद-बिक्री 11 अक्टूबर से बंद हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों शेयर बाजारों का यह निर्णय राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली शाखा के एक फैसले के बाद आया है. दोनों ने इस बारे में अलग-अलग परिपत्र जारी कर कंपनी के शेयर पर 11 अक्टूबर से रोक लगाने की घोषणा की है.

एनसीएलटी ने 20 सितंबर को मोजर बेयर के खिलाफ परिसमापन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया था. एनसीएलटी ने इसके लिए अनिल कोहली को कंपनी के लिए पेशेवर समाधान कर्ता नियुक्त किया है.

दिवालिया हो चुकी है कंपनी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने पिछले महीने मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया था. इस कंपनी पर करीब 4356 करोड़ रुपये का कर्ज है. एनसीएलटी ने 20 सितंबर को कंपनी के दिवालिया होने की घोषणा की थी. इंटरिम प्रोफेशनल रिजोल्यूशन (आईआरपी) ने इसकी औसत कीमत 337.45 करोड़ रुपये तय की है. आर्थिक संकट के चलते मोजर बेयर को 3 नवंबर, 2017 को बंद कर दिया गया था. 

 

10 हजार से अधिक कर्मचारी सड़क पर

एनसीएलटी द्वारा दिवालिया घोषित किए जाने से कंनपी में कार्यरत 10 हजार से भी अधिक कर्मचारी सड़क पर आ गए. कर्मचारियों को 10 माह से वेतन भी नहीं मिला था. कर्मचारियों ने वेतन को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है.