BSE 149th Foundation Day: नया Logo लॉन्च, MD & CEO रामामूर्ति ने कहा- जिन-जिन लोगों ने योगदान दिया उन सभी का आभारी हूं
BSE 149th Foundation Day: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE आज (10 जुलाई) को 149वें स्थापना दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर नए लोगो का अनावरण किया गया.
BSE 149th Foundation Day: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE आज (10 जुलाई) 149वें स्थापना दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर नए लोगो का अनावरण किया गया. इवेंट में बीएसई चेयरमैन एसएस मुंद्रा, एमडी और सीईओ सुंदररामन रामामूर्ति समेत अन्य मैनेजमेंट के लोग उपस्थित रहे.
टॉप मैनेजमेंट ने क्या कहा?
एमडी और सीईओ सुंदररामन रामामूर्ति ने कहा कि आप सबके समक्ष मौजूद रहकर 149वां फाउंडेशन डे मनाने पर हम सौभाग्य महसूस कर रहे हैं. मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन-जिन लोगों ने इस संस्थान में अपना योगदान दिया.
BSE के चेयरमैन SS मुंद्रा ने कहा कि BSE को वाइब्रेंट बनाना हमारा लक्ष्य है. नए लोगों का मतलब है प्रकृति पंचभूत से बना हुआ है. यह लोगो उसी का प्रतीक है -आकाश, वायु, अग्नि और जल.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) क्या है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) देश का पहला और सबसे बड़ा सिक्योरिटी मार्केट है, जिसकी शुरुआत1875 में नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के रूप में हुई थी. मुंबई बेस्ड BSE में लगभग 6,000 कंपनियां लिस्टेड हैं. यह एक्सचेंज NASDAC, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप, जापान एक्सचेंज ग्रुप और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के साथ दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंजों में शामिल है. BSE की सर्विसेज रिस्क मैनेजमेंट, क्लीयरिंग, सेटलमेंट और इनवेस्टर्स एजुकेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण कैपिटल मार्केट ट्रेडिंग सर्विसेज भी मुहैया करता है.