United Spirites, GAIL, Indian Oil पर क्या है ब्रोकरेज की राय, शेयरहोल्डर्स को रखनी है नजर
United Spirites, GAIL & Indian Oil: ब्रोकरेज कंपनियों ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए United Spirites, GAIL और Indian Oil को चुना है और यहां अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.
United Spirites, GAIL & Indian Oil: शेयर बाजार में कई लिस्टेड कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों की झोली में भारी भरकम रिटर्न भरा है. खबरों के दम पर या स्टॉक एक्शन के बाद कई बार ब्रोकरेज रिपोर्ट अलग-अलग शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी करती हैं. इन रिपोर्ट्स की मदद से निवेशकों को पोर्टफोलियो में शेयर चुनने और मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. ब्रोकरेज कंपनियों ने शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए United Spirites, GAIL और Indian Oil को चुना है और यहां अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए दमदार स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों को चुन सकते हैं.
United Spirits क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और निवेशकों को 640 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा CITI ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस 935 रुपए से घटाकर 860 रुपए कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने बताया कि पॉपुलर ब्रांड्स की बिक्री से कंपनी को फायदा मिला है. कच्चे माल की कीमतों में डबल डिजिट इंफ्लेशन देखने को मिला. वहीं कंपनी को मार्जिन सपोर्ट करने के लिए प्रॉडैक्टिविटी गेन्स को और बढ़ाना होगा.
Indian Oil पर क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट
ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखने की सलाह दी है और 146 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. यहां निवेशकों को पैसा लगाने पर 23 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
GAIL पर क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 168 रुपए दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है और यहां निवेशकों को 14 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)